मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नवंबर तक विस्तार का स्वागत किया
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस वर्ष दीपावली और छठ पूजा तक नवंबर माह के अंत तक विस्तार देने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने ने कहा कि इस निर्णय से जुलाई से नवम्बर माह यानी पांच महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो चना दाल मुफ्त मिलेगी। इस निर्णय से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित होंगे।
इस योजना के विस्तार की दिशा में केंद्र सरकार 90,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी और यदि पिछले तीन महीनों में इसके लिए खर्च की गई कुल राशि एक साथ जोड़ी जाए तो कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये की राशि योजना में खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने प्रधानमंत्री की समाज के गरीब, शोषित और वंचित वर्गो के सशक्तिकरण, आर्थिक गतिविधियों को विस्तार देने, आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयासों की भी सराहना की।
Comments
Post a comment